Positive Change in UP: अवैध शराब के दलदल में फंसे बाराबंकी के ग्रामीणों के लिये पुलिस की यह पहल बनी वरदान
उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जनपद अवैध शराब बनाने, बेचने और पीने के लिये कुख्यात रहा है, जिसका कुप्रभाव यहां ग्रामीणों के जीवन पर भी देखा जा सकता है लेकिन अब पुलिस की एक पहल इन ग्रामीणों के लिये बरदान बन गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट