सिसवा की बड़ी खबर: सरकारी धन के गबन मामले में पूर्व चेयरमैन जगदीश जायसवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस जुटी तलाश में

सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष रागिनी जायसवाल के पति जगदीश जायसवाल की मुसीबत बढ़ गयी है। भ्रष्टाचार के एक संगीन मामले में एफआईआर और लंबी सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। पुलिस लगातार दबिश दे उनको खोज रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2020, 6:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा कस्बे से जुड़ी सबसे बड़ी खबर इस समय डाइनामाइट न्यूज़ पर है। नगर पालिका अध्यक्ष रागिनी जायसवाल के पति जगदीश जायसवाल बड़ी मुसीबत में है। मामला उनके नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान हुए भारी भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल के निर्देश पर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी चिंतामणि सिंह ने जगदीश जायसवाल, ईओ श्रीप्रकाश शाही और जेई बाबूराम सिंह के खिलाफ कोठीभार थाने में FIR संख्या 847/2006 धारा 409 के तहत दर्ज करायी थी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा चेयरमैन के पति की गुंडागर्दी, झंडारोहण के बाद की फायरिंग

व्यापक जांच के बाद दर्ज हुई इस एफआईआऱ के मुताबिक जगदीश जायसवाल और इनके साथियों ने अवस्थापना निधि एवं राज्य वित्त आय़ोग द्वारा प्राप्त धनराशि से निर्माण कार्यों में लाखों रुपये की गंभीर वित्तीय अनियमितता की थी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय ने मुकदमा नंबर 2414/2012 सरकार बनाम जगदीश जायसवाल वगैरह में अभियुक्त जगदीश जायसवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट धारा 87 के अंतर्गत जारी किया है। अब पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ से एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि माननीय न्यायायल के आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जायेगा।