DPRO रमेश चंद्र त्रिपाठी की गिरफ्तारी मामले में बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस पहुंचेगी महराजगंज, करेगी प्रापर्टी की जांच

महराजगंज जिले के ललाइन पैसिया गांव के मूल निवासी और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के पद पर तैनात रहे रमेश चंद्र त्रिपाठी को लेकर बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर है। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2023, 1:24 PM IST
google-preferred

रुद्रपुर (उत्तराखंड): एक सप्ताह पहले एक लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़े गये उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) रमेश चंद्र त्रिपाठी को लेकर बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है।

यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी में जेल पहुंचे महराजगंज जिले निवासी DPRO रमेश चंद्र त्रिपाठी की पूरी कुंडली, आय से अधिक संपत्ति की कब होगी जांच?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल विजिलेंस टीम ने नैनीताल रोड स्थित मॉल पहुंच इस गिरफ्तारी से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की है। गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत जेल काट रहे त्रिपाठी की पुलिसिया रिमांड की कोशिश विजिलेंस टीम कर रही है। रिमांड मिलते ही पुलिस उसे महराजगंज जिले पहुंचेगी और उसकी तमाम प्रापर्टियों और इसकी खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों से गहन पूछताछ करेगी तथा विस्तार से उसके अज्ञात चल-अचल संपत्तियों की जांच करेगी। 

यह भी खबर है कि अब तक इनकी तैनाती तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में रही है। यहां भी टीम पहुंच साक्ष्य जुटायेगी।

रमेश त्रिपाठी मोबाइल की काल डिटेल्स खंगाली जा रही है। 

गौरतलब है कि बीते सप्ताह हल्द्वानी से आयी विजिलेंस टीम ने नैनीताल रोड स्थित मॉल की पार्किंग में रमेश चंद्र त्रिपाठी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 

इसके बाद विजिलेंस की एक टीम ने देर शाम विकास भवन के पास ऑफिसर्स कॉलोनी में उसके सरकारी आवास में तलाशी ली थी यहां टीम को 25.71 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। यही नहीं यहां पर पुलिस को अनेक प्रॉपर्टियों के दस्तावेज और बैंक खातों के डिटेल्स मिले थे। 

इसके बाद इसे सरकार ने निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरु हो गयी।

No related posts found.