मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पर US सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर, प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंट के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। अमेकिरी सुप्रीम कोर्ट ने भारत भेजने का निर्णय लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए अधिक जानकारी

Updated : 25 January 2025, 9:51 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अमेरिका से 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्‍वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया। मेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमेन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है।

26/11 मुंबई हमले में था शामिल

भारत, राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, क्योंकि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वॉन्टेड था। इससे पहले, वह सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार गया था।

ट्रंप के आते ही बड़ा एक्शन

13 नवंबर को तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में मामले के रिव्यू के लिए याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। तहव्वुर राणा को फिलहाल लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रखा गया है।
 

Published : 
  • 25 January 2025, 9:51 AM IST

Advertisement
Advertisement