महराजगंज से बड़ी खबरः खुली विकास की पोल, गांव में नहीं बल्कि सिर्फ कागजों में बना है आंगनबाड़ी केंद्र

महराजगंज में आज प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान विकास की पोल खुलती नजर आई है। जहां आंगबाड़ी केंद्र तो मौजूद हैं, लेकिन सिर्फ कागजों पर। जिससे प्रशासन पर एक बड़ा सवाल उठता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2019, 5:32 PM IST
google-preferred

महराजगंजः आज जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक रामपुरमिर गांव का निरीक्षण किया। जिसमें विकास की पोल किस कदर खुला कागज में आंगनबाड़ी निर्माण पूरा हो गया लेकिन गांव में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र पाया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहे घोटाले, होमगार्डों की तैनाती और वेतन निकासी में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

विकास की इस खुलती पोल के बाद मंत्री ने डीएम को आदेश देते हुए दोषियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्यवाही का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम पाई गई, जिससे कड़ी नाराजगी जताई गई। यहीं उसी गांव में कोटेदार की शिकायत पर भी जांच के आदेश दे दिया है।