UP Board: यूपी बोर्ड से जुडे़ छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP), यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


प्रयागराजः एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की 99.09 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है।

 30 मई तक की सूचना के अनुसार प्रदेश के कुल 67 जिलों में मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि आठ जिलों में मूल्यांकन बाकी है। जानकारी के मुताबिक ऑरेंज जोन के एक जिले बस्ती और रेड जोन के सात जिलों में मूल्यांकन कार्य अभी बचा है। आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली और वाराणसी में मूल्यांकन कार्य शेष, प्रदेश के 281 मूल्यांकन केंद्रों में से कुल 268 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा, बचे 13 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य अभी जारी है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2020 की आयोजित परीक्षाओं की 99.09 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। 










संबंधित समाचार