Indian Railways: रेल कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 जून को रिटायर होने वाले रेलकर्मियों को भी मिलेगा इंक्रीमेंट

डीएन ब्यूरो

रेलवे बोर्ड के जारी आदेश के तहत 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को भी अब इंक्रीमेंट मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे


नई दिल्ली: रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जो 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (पे कमीशन) संदीप पाल द्वारा जारी आदेश के तहत अब ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक जुलाई को मिलने वाले इंक्रीमेंट का भी लाभ मिलेगा। रेलवे नियुक्ति की तारीख के आधार पर अपने कर्मचारियों को एक जनवरी व एक जुलाई को तीन प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ देती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब तक 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई को मिलने वाले वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिल पाता था, जबकि उन्होंने पूरे वर्ष इसके लिए काम किया है। ऐसे में बोर्ड ने कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आधार पर सभी जोन के महाप्रबंधक को आदेश जारी करते हुए 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का लाभ देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें | Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए खुशखबरी, बिना इंटरव्यू और परीक्षा के यहां मिलेगी सरकारी नौकरी

इंक्रीमेंट मिलने से कर्मचारियों को बेसिक सहित पेंशन, ग्रेच्युटी, हाउस रेंट एलाउंस, महंगाई भत्ता सहित अन्य भत्ते भी बढ़े बेसिक के आधार पर मिलेंगे।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत वैसे कर्मचारी जो आदेश जारी होने के तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें भी उक्त सुविधा का लाभ मिलेगा। आदेश के तहत इंक्रीमेंट मिलने के बाद ऐसे कर्मचारियों के पेंशन व ग्रेच्युटी की गणना बढ़े हुए बेसिक के आधार पर की जाएगी और उन्हें बीते तीन वर्ष का एरियर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें | होली पर घर जाने वाले लोगों को इंडियन रेलवे ने दिया बड़ा झटका










संबंधित समाचार