यूपी के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, फसलों के नुकसान पर सरकार ने की ये घोषणा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए एक राहत की खबर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में बारिश के फसलों को नुकसान
यूपी में बारिश के फसलों को नुकसान


लखनऊ: यूपी में किसानों के लिए खुसी की खबर है। योगी सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर एक ऐलान किया है।  सरकार ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की नुकसान की भरपाई प्राथमिकता पर करेगी। अब असमय बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का 24 घंटे के अंदर मुआवजा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: विदर्भ हुईं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, फसलें हुईं प्रभावित 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलों से इस संबंध में आकलन कराते हुए जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों कुछ जिलों में कहीं-कहीं बेमौसम भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हुई है। इससे फसलों को क्षति पहुंची है। फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को कृषि निवेश अनुदान योजना के तहत राज्य आपदा मोचक निधि से सहायता देने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान है या नहीं; जानें जमीनी हकीकत 

इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कैंप लगाकर सर्वे कराया जाए। इसमें जिन किसानों की फसलों का 33 प्रतिशत या उससे अधिक का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसके लिए किसानों का डाटा एकत्र किया जाएगा और उसे राहत आयुक्त की वेबसाइट पर जल्द फीड किया जाएगा। ताकि किसानों को फसलों की क्षति की भरपाई हो सके।










संबंधित समाचार