महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों मे बड़ी वृद्धि, पढ़िये ये ताजा रिपोर्ट
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,45,342 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,444 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, रविवार को राज्य में संक्रमण के 669 मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में कोरोना का कहर, सामने आए डेढ़ हजार नए मामले, पढ़िये पूरा अपडेट
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 395 मरीजों के ठीक होने के बाद इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 79,93,410 हो गई, जबकि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,488 हो गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुंबई शहर में 172 नए मामले दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आये, देखिये आंकड़ो की ये ताजा रिपोर्ट