Corona Vaccination: दूसरे फेज के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला, जानिए किन लोगों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। देश में अब जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने वाला है। जिसमें देश के राजनेताओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 January 2021, 12:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पूरे भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। अभी पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगी है। इसके बाद अब जल्द की कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वॉर्ड ब्वॉय की मौत पर CMO बोले- हार्ट अटैक से गयी जान

वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इस दौरान सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर है, उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीनेशन का दूसरा फेज कब से शुरू होगा ये अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर सारी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस फेज में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत कई वीवीआईपी को टीका लगेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण के शुभ मंगल शुभारंभ पर PM मोदी हुए भावुक, जानिये ये खास बातें

बता दें कि अभी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में लाखों लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज भी जल्द ही लगेगी। बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

Published : 
  • 21 January 2021, 12:46 PM IST

Advertisement
Advertisement