गाजीपुर में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी साजिश का भंड़ाफोड़, अवैध हथियारो का जखीरा बरामद

गाजीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान खानपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे मिले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2024, 4:14 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग चेक किये जा रहे है। इसी वाहन चेकिंग के दौरान खानपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे मिले और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कासिमाबाद इलाके में इसकी फैक्टरी होने की बात कही जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी को भी फैक्ट्री से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि यह लोग अवैध असलहों का कारोबार पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं और कई बार यह लोग जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रामधारी राजभर को एक दिन पूर्व खानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा और जब इसके मोटरसाइकिल की जांच की गई तो उसमें पांच अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए और उसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उसने बताया कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक अन्य अभियुक्त श्रवण विश्वकर्मा के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाई जाती है। जहां पर उसे कम दामों में तमंचे मिल जाते हैं और वह उसे जनपद ही सहित अन्य जनपदों में उसकी सप्लाई करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसकी निशान देही पर पुलिस ने जब छापेमारी किया तो असलहा बनाने के पूरे औजार के साथ पूरी फैक्ट्री बरामद हुई साथ में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोला और बारूद भी इस फैक्ट्री से बरामद हुआ है।

पुलिस को इस कार्रवाई में 12 अवैध तमंचा 7 जिंदा कारतूस 6 अर्ध निर्मित तमंचा सहित अवैध तमंचा बनाए जाने के सामग्री भी बरामद हुए हैं।

Published : 
  • 4 April 2024, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement