गोरखपुर: ई-रिक्शा व्यवस्था में बड़ा बदलाव 5 जोनों में बंटा शहर, तय रूट पर ही चलेंगे ई-रिक्शा, जाम से मिलेगी राहत
गोरखपुर में ई-रिक्शा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया हैं। पढिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: शहर की सड़कों पर बेतरतीब दौड़ते ई-रिक्शा अब बीते दिनों की बात हो जाएंगे। ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने शहर को पांच जोनों में बांटते हुए हर ई-रिक्शा के लिए तय रूट निर्धारित कर दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस नई व्यवस्था से जाम की समस्या पर लगाम लगेगी और यात्रियों को सुरक्षित, तेज और समयबद्ध यात्रा का लाभ मिलेगा।
यूनिफॉर्म और यूनिक ID अनिवार्य
प्रत्येक चालक को अब यूनिफॉर्म पहननी होगी और एक यूनिक ID कार्ड दिया जाएगा। पुलिस द्वारा चालकों का चरित्र सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, जोन नंबर दर्शाना भी अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालान की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद
फर्जी ऑपरेटरों की अब खैर नहीं
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबिट बिना रजिस्ट्रेशन और जोन अनुमति के कोई भी ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चलेगा। फर्जी और अवैध ऑपरेटरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तय रूट पर ही मिलेगी सवारी सेवा
बरगदवां से मोहद्दीपुर, रानीडीहा से मेडिकल कॉलेज जैसे रूट तय कर दिए गए हैं। यात्रियों को अब यह जानने में आसानी होगी कि कौन सा ई-रिक्शा किस दिशा में जा रहा है। प्रशासन जल्द ही रूटवाइज लिस्ट भी जारी करेगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में Firing से मचा हड़कंप, बेलघाट में दिन दहाड़े बदमाश ने मारी गोली
"रूट पकड़ो, जाम छोड़ो!" बना नया मंत्र
प्रशासन ने चालकों को स्पष्ट संदेश दिया है—जोन चुनें, तय रूट पर चलें और नियमों का पालन करें। गोरखपुर में ई-रिक्शा की यह अनुशासित दौड़ ट्रैफिक व्यवस्था में नया अध्याय जोड़ेगी।