11वीं का छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा, पुलिस ने मामला किया दर्ज
हरिद्वार के लक्सर के एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब 11वीं कक्षा का एक छात्र बंदूक लेके पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: लक्सर के एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब 11वीं का छात्र तमंचा लेकर समाजशास्त्र की परीक्षा देने पहुंच गया। परीक्षा शुरू होने से पहले आंतरिक उड़नदस्ते ने तलाशी के दौरान उसके बैग से एक देसी तमंचा बरामद किया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और छात्र को लक्सर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें |
साइबर ठगों का कारनामा! एसएसपी बनकर कर डाला गजब कमाल; पुलिस हैरान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शनिवार की है, जब सरकारी स्कूल में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। आंतरिक उड़नदस्ते ने परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले छात्रों की नियमित जांच की। इस दौरान 17 वर्षीय छात्र के बैग से एक देसी तमंचा बरामद हुआ। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग
स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। लक्सर कोतवाली के कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चूंकि छात्र नाबालिग है, इसलिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र के पास हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल करने का मकसद क्या था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि छात्र हथियार लेकर स्कूल क्यों आया था और इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं थी।