सत्येंद्र जैन को फिर बड़ा झटका, तिहाड़ जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल खाना, अदालत ने खारिज की याचिका
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को शनिवार को कोर्ट से बड़ा झटका मिला। कोर्ट ने जैन को जेल में स्पेशल फूड की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला। कोर्ट ने जेल में स्पेशल फूड देने की मांग वाली सत्येंद्र जैन की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उनको जेल में स्पेशल खाना देने की मांग को खारिज कर दिया।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास ढाल की अदालत ने सत्येन्द्र जैन की याचिका को खारिज किया। जैन ने याचिका में कहा था कि जेल प्रशासन ने उनको उचित खाना मुहैया नहीं कराया जा रहा है, इसलिए उनको अपने पैसे से खरीद कर खाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉल में रखे चूहे के पिंजड़े में फंसा बड़ा जहरीला सांप, जानिये क्या हुआ आगे, देखिये VIDEO
पिछली सुनवाई में जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया था कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें नहीं बताया कि वह व्रत पर हैं। उन्हें इसे बारे में लिखकर देना चाहिए था। जेल प्रशासन ने कोर्ट को यह भी बताया था कि हमने कभी सत्येंद्र जैन को स्पेशल डाइट नहीं दी। जैन खुद ही खाना खरीदकर खाते थे. स्पेशल डाइट को लेकर जेल प्रशासन का कहा था कि रमजान और नवरात्र जैसे धार्मिक अवसरों पर ही कैदियों को विशेष आहार दिया जाता है। इनमें फल, बिना अन्न का भोजन और सब्जियां शामिल होती हैं।
पिछले दिनों सत्येंद्र जैन का होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल फूड दिया जा रहा है. वीडियो में भरपूर खाना दिख रहा है।
यह भी पढ़ें |
Unnao Rape Case: पीड़िता और परिजनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश