हरिद्वार में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध मदरसे सील

उत्तराखंड के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 5:21 PM IST
google-preferred

हरिद्वार : उत्तराखंड के प्रवेशद्वार हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गुर्जर बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया। उप जिला मजिस्ट्रेट अजय वीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण के सरकारी जमीन पर चल रहे इन मदरसों पर ताला जड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। जानकारी के अनुसार, ये मदरसे सालों से बिना किसी आधिकारिक अनुमति के चल रहे थे। यह कार्रवाई सरकार की प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का हिस्सा है।

 अतिक्रमण के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्र में अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते जल्द ही और बड़े अतिक्रमणों पर कार्रवाई होने की संभावना है।

उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये मदरसे न तो मदरसा बोर्ड में पंजीकृत हैं और न ही शिक्षा विभाग में इनका कोई रिकार्ड है, इसलिए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन मदरसों को सील कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अवैध मदरसों के बाद अवैध निर्माणों की जांच जारी

शामपुर में हुई इस कार्रवाई के बाद अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही अन्य अतिक्रमणों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पूरी तरह से हटाया जा सके।