शिमला पुलिस का बड़ा एक्शन, Drugs के साथ पूर्व मंत्री के बेटे सहित 5 गिरफ्तार
शिमला से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मंत्री व अकाली दल के सीनियर नेता सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे प्रकाश सिंह लंगाह को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: पंजाब के पूर्व मंत्री व अकाली दल के सीनियर नेता सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे प्रकाश सिंह लंगाह को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला के बस स्टैंड नजदीक एक होटल से प्रकाश लंगाह को अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पुलिस ने 42 ग्राम चिट्टे सहित प्रकाश लंगाह व अन्य को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिमला पुलिस के एस.पी. संजीव गांधी ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। जिक्रयोग्य है कि प्रकाश लंगाह को पहले भी नशे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब भी इसे चिट्टे सहित काबू किया गया है, जिसकी जांच चल रही है।