छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, खदान धंसने से सात लोगों की मौत, कई ग्रामीण दबे, बचाव अभियान जारी

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक खदान धंसने से अब तक सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीण खदान में फंस गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2022, 3:21 PM IST
google-preferred

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़े हादसे की खबर है। शुक्रवार को जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम मालगांव में छुई खदान अचानक धंस गई। खदान धंसने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से ज्यादा ग्रामीणों के खदान में फंसने की खबर है। पहले पांच लोगों के मौत की खबर है।

मृतकों में 6 महिलाएं और एक पुरुष है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फंसे हुए कुछ लोगों को रेसक्यू किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक खदान धंसने की सूचना पर स्थानी पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। खदान में फंसे लोगों को  बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

No related posts found.