Bhilwara: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल


भीलवाड़ा: जनपद के कोटा बाईपास पर रविवार देर रात पुलिस (Police) और 2 आरोपियों के बीच मुठभे़ड (Encounter) हो गई, जिसमें दो बदमाशों (Miscreants) के पैरों में गोली (Shot) लग गई। पुलिस ने दोनों घायलों (Injured) को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस के बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने से बड़ा हादसा टल गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोली लगने से घायल बदमाशों की पहचान आरके कॉलोनी निवासी कमलेश खाती और फलासिया गांव निवासी राहुल सेन के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार  दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलकंठ कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेत्री के घर में जमीन विवाद के चलते गोली चलाई थी। 

कांग्रेस नेत्री के घर पर की थी फायरिंग

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 6 नवंबर को बदमाशों ने कांग्रेस नेता पुष्पा सुराणा के घर में घुसकर जमीन विवाद के चलते उनके पति विद्याधर सुराणा पर फायरिंग की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया गया। 

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी 

एसआईटी लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच रविवार रात एसआईटी को मुखबिर से आरोपियों के हरणी महादेव क्षेत्र में होने की सूचना मिली। 5 पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने हरणी महादेव क्षेत्र में पहुंचे। इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी।

गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के चलते पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली से बच गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी सुरक्षा में गोली मार दी। जिसके कारण दोनों आरोपी घायल हो गए। 

पुलिस का बयान

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को डिटेन कर महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा ले जाया गया। कमलेश के दाएं व राहुल के बाएं पैर में हल्की चोट लगी। घाव ज्यादा गंभीर नहीं होने पर करीब एक घंटे बाद ही ट्रॉमा वार्ड से अस्‍पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार