Bhilwara: भीलवाडा में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह

डीएन ब्यूरो

भीलवाडा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बच्चों के रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाडा: राजस्थान के भीलवाडा जनपद स्थित पुलिस मुख्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजस्व,उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण मंत्री विजय सिंह ने झण्डारोहण किया और मार्चपास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। 

परेड और बैण्ड प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा टेक्सटाइल प्रदर्शनी ‘भारत टेक्स 2024’ को लेकर भव्य रोड शो, जानिये प्रदर्शनी की खास बातें

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समारोह में स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा मनोरम झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया।

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 55 प्रतिभाओं, स्वतंत्रता सैनानियों, छात्रा-छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में उमड़ा रोगियों का रेला, 1135 मरीजों की हुई जांच

इस मौके पर सांसद सुभाष बहेडि़या, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित कईं अधिकारी व राजनेता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार