भीलवाड़ा: कौमी एकता सम्मेलन में पढ़ाया गया सामाजिक समरसता का पाठ, साम्प्रदायिक तनाव को लेकर जागरूकता

राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में शुक्रवार को नगर परिषद् स्थित टाउॅन हॉल में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2024, 6:39 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: नगर परिषद् स्थित टाउॅन हॉल में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सामाजिक समरसता के साथ साम्प्रदायिक तनाव (communal tension) को लेकर जनता को जागरूक किया गया। इसके साथ ही लोगों से संयमित जीवन शैली अपनाने की भी अपील की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला कलक्टर नमित मेहता, सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर और आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: बसपा का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आज के समय में सहिष्णुता की सबसे ज्यादा आवश्यकता हैं। जीवन शैली में तनाव की अधिकता हो गया है। इसलिये ऐसी चीजों से जुड़ने की कोशिश करें, जिससे मन शांत रहे और जीवन में तनाव पर लगाम लगाई जा सके। 

यह भी पढ़ें: न नारेबाजी न प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में दंडवत और डीएम को गुलाब का फूल, भीलवाड़ा में हुआ अनूठा प्रदर्शन 

उन्होंने लोगों से व्यवहार में संयम रखने के साथ ही क्षमा भाव रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि क्षमा करने से मन का बोझ हल्का होता हैं। धैर्य रखें, गांधीजी के विचारों को जीवन में उतारे।