भीलवाड़ा: माहौल बिगाड़ने वालों की कब होगी गिरफ्तारी? विरोध प्रदर्शन जारी
राजस्थान के भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर गौवंश अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: जनपद में धार्मिक स्थल (Religious Place) के बाहर गौवंश अवशेष (Cow Remains) मिलने के मामले में पुलिस (Police) ने एक आरोपी (Accused ) को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर आज शनिवार को विहिप और बजरंग दल द्वारा आज सूचना कैन्द्र पर आक्रोश विरोध प्रदर्शन (Demonstrated) किया गया। जिसमें सकल हिन्दू समाज ने प्रदर्शन कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है। इस दौरान संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन को उग्र आंदोलन (Agitation) की चेतावनी दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गत 25 अगस्त को गाय के अवशेष काटकर एक धार्मिक स्थल के बाहर मिलने से गुस्साए संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रशासन से मांग की है।
धार्मिक स्थल के बाहर मिले गौवंश अवशेष
विहिप के जिलामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि 25 अगस्त को गाय के अवशेष काटकर एक धार्मिक स्थल के बाहर रख दिए थे। जिस मामले में पुलिस ने एक मंदबुद्धि आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके कारण हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया गया था।
गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य
पुलिस ने इस मामले में 28 अगस्त को एक आरोपी निसार मोहम्मद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया था। लेकिन हिंदू संगठन ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शाम को धरना के दौरान मंच से वक्ताओं ने कहा कि जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस बता रही है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। ऐसे में जिन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
संगठन ने रखी ये मांग
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एक मंदबुद्धि व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। इसके पीछे जो साजिशकर्ता है उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही जो प्रदर्शन के दौरान लोगों पर मुकद्दमें दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में हिन्दू समाज उग्र प्रदर्शन करेगा।