भीलवाड़ा: डॉ.सी.पी. जोशी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, जानिए चुनाव जीतने का क्या दिया मंत्र

राजस्थान के भीलवाड़ा से लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सी.पी. जोशी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2024, 12:39 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए भीलवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डॉ.सी.पी. जोशी ने बुधवार को कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव को जीतने का मंत्र दिया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल जाट और धीरज गुर्जर सहित कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: यूपी के लिये BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सी.पी. जोशी ने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा चुनाव हराकर जब भीलवाड़ा आया था तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो जोश दिखाकर मुझे सांसद बनवाया। उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उसी के कारण मैं भारत सरकार में मंत्री बना और मैने भीलवाड़ा में कईं विकास कार्य करवाये। 

यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार पहुंचे आनंदनगर

जोशी ने योजनाओं के सवाल पर कहा कि हमने तो कईं योजनाएं भीलवाड़ा को दी मगर पिछले 10 सालों से एक भी योजना भीलवाड़ा में आई हो तो बताएं। यह तो हमारी बनाई योजना को भी लागू नहीं कर सकें। यहां स्टील का कारखाना लगना था मगर भाजपा ने वह भी नहीं लगाया। पिछले 10 साल में भारत सरकार ने भीलवाड़ा में एक भी काम नहीं करवाया।