भीलवाड़ा: पशुपालकों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों की लॉंचिंग
राजस्थान के भीलवाड़ा में 7 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भीलवाड़ा: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजी बाई और कलेक्टर नमित मेहता ने 7 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मौके पर सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि इन पशु चिकित्सा मोबाइल वैन की वास्तव में जरूरत है इसके माध्यम से निराश्रित पशुओं को इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय की दूरदर्शी सोच का ही यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा जिले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस की मंशा है ताकि प्रशासन तथा जनता के बीच की दूरी को कम किया जा सके इसी तर्ज पर नवाचार के तौर पर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।
इन वाहनों की मदद से पशुपालकों को समय पर ही घर पर उपचार मिल सकेगा। जिले को 23 वाहन आवंटित हुए हैं। वर्तमान में प्रत्येक वाहन द्वारा प्रतिदिन दो शिविर लगाए जाएंगे। मोबाइल यूनिट का मूल कार्य पशुपालक के द्वार पर पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए निदेशालय स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।
मथुरा में एशिया के सबसे बड़े गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे संघ प्रमुख भागवत
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को दी गालियां, दलित होने के कारण नहीं मानता था सरपंच
वाहन में एक चिकित्सक, एक पशुधन सहायक एवं एक वाहन चालक होगा। वाहन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में पशु चिकित्सा, रोग प्रकोप नियंत्रण, दुर्घटना, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, लघु शल्य चिकित्सा एवं पशुपालकों को जानकारी देना शामिल है।
इस दौरान नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और संयुक्त निदेशक पशुपालन अलका गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।