Gujarat: पैतृक गांव पीरामन में माता-पिता की कब्र के पास सुपुर्द ए खाक होंगे अहमद पटेल, जतायी थी ये अंतिम इच्छा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का अंतिम संस्कार आज भरूच स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। इस मौके पर राहुल गांधी समेत कई नेता भी मौजूद रहेंगे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2020, 10:55 AM IST
google-preferred

भरूच: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का अंतिम संस्कार आज गुजरात के भरूच स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। अहमद पटेल के पैतृक गांव पीरामन में उनकी माता-पिता की कब्र के पास ही उनको  सुपुर्द ए खाक  किया जायेगा। अहमद पटेल ने जिंदा रहते हुए अपनी यह इच्छा जतायी थी। 

कल देर शाम भरूच के सरदार पटेल अस्पताल पहुंचा था अहमद पटेल का पार्थिव शरीर

अहमद पटेल का अंतिम संस्कार के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे और अहमद पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अहमद पटेल का पार्थिव शरीर कल शाम को भरूत स्थित सरदार पटेल अस्ताल में लाया गया था।

गुजरात कांग्रेस के महासचिव गौरव पांड्या ने कहा कि अहमद पटेल जी की आखिरी इच्छा थी कि उनकी दफन विधि पैतृक गाँव पीरामन में माता-पिता की कब्र के पास ही की जाए। उनकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आज उनके पैतृक गांव में उनको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

वरिष्ठ  कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का कल सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। कांग्रसे पार्टी के सबसे भरोसेमंद सिपाही माने जाने वाले अहमद पटेल पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। अहमद पटेल कांग्रेस से तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद चुने गये। उन्हें जहां कांग्रेस का संकटमोचक भी माना जाता था वहीं सोनिया गांधी समेत पूरे गांधी परिवार के वह खास विश्वासपात्र भी थे। 

वर्ष 1977 में इमरजेंसी के दौरान 26 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे अहमद पटेल ने राजनीति के कई शिखरों को छुआ। महज 26 साल की उम्र में भरुच से लोकसभा चुनाव जीतकर तब अहमद पटेल देश के सबसे युवा सांसद बने थे। उनकी इस जीत ने इंदिरा गांधी समेत सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं समेत प्रमुख हस्तियों ने अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया। आज अंतिम संस्कार के मौके पर कई नेता अहमद पटेल को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये भरूच पहुंच रहे हैं। 
 

अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को बुधवार शाम वड़ोदरा हवाई अड्डे पर उतारा गया था। हवाई अड्डे पर गुजरात कांग्रेस के अधिकांश शीर्ष नेता पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल में रखा गया।