Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल की यात्रा में शामिल एंबुलेंस ने पुलिस की कार को टक्कर मारी, दो लोग हिरासत में

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के काफिले में शामिल एक एंबुलेंस ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी की कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद एंबुलेंस के चालक और एक अन्य व्यक्ति को बीरभूम में हिरासत में ले लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 February 2024, 12:28 PM IST
google-preferred

मुरारई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के काफिले में शामिल एक एंबुलेंस ने कथित तौर पर एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी की कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद एंबुलेंस के चालक और एक अन्य व्यक्ति को बीरभूम में हिरासत में ले लिया गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को मुरारई थाने ले जाया गया और पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार जिला पुलिस अधिकारी को कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा पर पानी की तरह पैसे बहा रही कांग्रेस, जानिए कितना हुआ खर्च 

घटना के बाद गांधी का काफिला एंबुलेंस को छोड़कर आगे बढ़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में कांग्रेस के सोशल मीडिया समन्वयक सौरव रॉय ने दावा किया कि यह घटना पुलिस वाहन के चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस में सवार लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिला प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है।

Published : 
  • 3 February 2024, 12:28 PM IST

Advertisement
Advertisement