Bharat Bandh in UP: यूपी में भी भारत बंद का असर, कहीं सपाईयों ने रोकी ट्रेन, तो कहीं बाजार में सन्नाटा
उत्तर प्रदेश में भी कई विपक्षी पार्टियो द्वारा भारत बंद का समर्थन किया जा रहा हैं। इस दौरान यूपी में कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं दुकानें बंद रही। पढ़ें पूरी खबर
लखनऊः केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आज के भारत बंद का यूपी में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। भारत बंद का समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, लोकदल समेत अन्य विपक्षी पार्टी समर्थन कर रही है। राज्य में कहीं बाजार बंद तो कई विपक्षी पार्टियों द्वारा ट्रेनों को रोका गया।
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी श्रंद्धाजलि
भारत बंद को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने पटरी पर प्रदर्शनकारी लेट गए हैं। ट्रेन रोके जाने के कारण बुंदेलखंड तकरीबन आधे घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी रही जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को थोड़ी सी तकलीफों का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे के पुलिस अधिकारियों ने रोशन कारी समाजवादी पार्टी के नेताओं को ट्रैक से हटा कर पुनः ट्रेन को आगे की ओर रवाना करवाया ।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराजः पीएम मोदी के भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा
वहीं इटावा में बाजार बंद करवाने निकले सपाईयों को पुलिस ने खदेड़ा। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और शहर अध्यक्ष बसीम चौधरी सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में।