Bharat Bandh in UP: यूपी में भी भारत बंद का असर, कहीं सपाईयों ने रोकी ट्रेन, तो कहीं बाजार में सन्नाटा

उत्तर प्रदेश में भी कई विपक्षी पार्टियो द्वारा भारत बंद का समर्थन किया जा रहा हैं। इस दौरान यूपी में कहीं ट्रेन रोकी गई तो कहीं दुकानें बंद रही। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 8 December 2020, 1:25 PM IST
google-preferred

लखनऊः केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आज के भारत बंद का यूपी में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। भारत बंद का समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, लोकदल समेत अन्य विपक्षी पार्टी समर्थन कर रही है। राज्य में कहीं बाजार बंद तो कई विपक्षी पार्टियों द्वारा ट्रेनों को रोका गया।

ट्रेन की पटरियों पर लेते सपा कार्यकर्ता

भारत बंद को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के सामने पटरी पर प्रदर्शनकारी लेट गए हैं। ट्रेन रोके जाने के कारण बुंदेलखंड तकरीबन आधे घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी रही जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को थोड़ी सी तकलीफों का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे के पुलिस अधिकारियों ने रोशन कारी समाजवादी पार्टी के नेताओं को ट्रैक से हटा कर पुनः ट्रेन को आगे की ओर रवाना करवाया ।

इटावा बाजार बंद करवाने निकले सपाईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं इटावा में बाजार बंद करवाने निकले सपाईयों को पुलिस ने खदेड़ा। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और शहर अध्यक्ष बसीम चौधरी सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में।

Published : 
  • 8 December 2020, 1:25 PM IST