Bureaucracy: उत्तराखंड CS Radha Raturi को मिला सेवा विस्तार

उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को शनिवार को आखिरकार दोबारा सेवा विस्तार मिल गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 8:12 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की मुख्य सचिव (Chief Secretary) राधा रतूड़ी (Radha Raturi) को छह महीने का सेवा विस्तार (Service Extension) मिल गया है। सोमवार 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। शासन के आदेश के अनुसार राधा रतूड़ी अब 31 मार्च 2025 तक मुख्य सचिव के तौर पर काम करती रहेंगी। सियासी हलकों से लेकर सत्ता गलियारों में रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं पहले से ही थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की। रधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते थे।

राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।

31 मार्च 2024 को होना था रिटायर

गौरतलब हो कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसी साल 31 मार्च 2024 को रिटायर होना था, लेकिन धामी सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया था। हालांकि अब फिर से सरकार ने उनका सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया। 

31 मार्च 2025  तक मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी

इस आदेश के बाद आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी। वे प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारी समेत शासन ने कई अहम पदों पर रह चुकी हैं।