Road Accident in Basti: रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी क्षेत्रा चौकड़ी टोल प्लाजा के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से एक की मौत तथा पांच लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 December 2024, 10:55 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी क्षेत्रा चौकड़ी टोल प्लाजा के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से एक की मौत तथा पांच लोग घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के छावनी थाना क्षेत्र के पास अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअफ वाहन

पिकअप में सवार खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव निवासी आशापुर देवकाली बाईपास थाना अयोध्या कोतवाली को गम्भीर चोटे आईं और ड्राइवर लालू यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी आशापुर देवकाली बाईपास थाना अयोध्या कोतवाली घायल बताये जा रहे हैं। 

खलासी को गम्भीर देख नजदीकी अस्पताल सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा खलासी सनी यादव को मृत्यु घोषित कर दिया गया। जबकि रोडवेज बस में सवार पांच लोगों का सीएचसी हर्रैया में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दुर्घटना ग्रसित वाहनों को सड़क से किनारे से हटवाया।

Published : 
  • 17 December 2024, 10:55 AM IST