बस्ती: पूर्व विधायक के बेटे ने बसपा से किया नामांकन, बढ़ा सियासी पारा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पूर्व विधायक के बेटे ने नामांकन दाखिल किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सोमवार को सियासी पारा उस समय बढ़ गया जब पूर्व विधायक के बेटे लवकुश पटेल ने नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद में फिलहाल पार्टी से अभी कोई ऐसा पत्र जारी नहीं किया गया है। जिसमें यह बताया गया हो कि दयाशंकर मिश्र का टिकट काटकर लवकुश पटेल को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: हरीश द्विवेदी के नामांकन में बस्ती पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विपक्षियों पर किया बड़ा हमला
लेकिन पूरे जिले में चर्चा चल रही है, कि बसपा प्रत्याशी का टिकट काटकर लवकुश पटेल को बसपा से नामांकन कराया गया है।
नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले लवकुश पटेल ने कहा कि अधिकृत प्रत्याशी बसपा के हैं। बसपा से पहले ही दयाशंकर मिश्र प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। उन्होंने नामांकन भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पूर्व विधायक ने डीएम को लिखा पत्र, लगाया चिकित्साधिकारी पर आरोप
भाजपा से 35 सालों का नाता तोड़कर दयाशंकर मिश्र ने बसपा ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव के तौर पर मैदान में आए थे।