Basti: लेखपाल के ऊपर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, DM से की शिकायत

यूपी के बस्ती में राजस्व विभाग के लेखपाल पर रिश्वतखोरी का मामला सामना आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 November 2024, 5:20 PM IST
google-preferred

बस्ती: राजस्व विभाग भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। जनपद में कई राजस्वकर्मी रंगेहाथ पकड़े जाने पर जेल की हवा भी खा चुके हैं लेकिन रिश्वतखोर कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। एक ताजा मामला जनपद के हर्रैया तहसील (Harraiya tehsil) से सामने आ रहा है। जिसमें फिर एक लेखपाल (Accountant) के ऊपर पचास हजार रुपये रिश्वतखोरी (Bribery) का आरोप (Allegation) लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता अनिल कुमार शुक्ला निवासी महादेवरी ने जिला अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि भू माफिया राजकुमार ने तथाकथित लेखपाल अवधेश भारती को पचास हजार रुपया रिश्वत देकर दी।

भू माफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन पर किया कब्जा

उन्होंने प्रधान व लेखपाल को विश्वास में लेकर प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर रखा है व बाउण्ड्रीवाल निर्माण के समय निर्माणकर्ता द्वारा विद्यालय की चार मीटर जमीन छोड़कर चहारदीवारी का निर्माण करवाया गया है । 

शिकायतकर्ता ने लिखा कि लेखपाल अवधेश भारती भू माफिया से मिले हुए हैं जिसके कारण अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है अतः मामले में किसी दूसरे लेखपाल से पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण किया जाए। हालाँकि आइजीआरएस रिपोर्ट में आरोपी लेखपाल ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Published : 
  • 16 November 2024, 5:20 PM IST