बाराबंकी: जिला अस्पताल में कैदी की इलाज के दौरान मौत होने पर मचा बवाल, जेल प्रशासन व अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

यूपी के बाराबंकी में जिला अस्पताल पहुंचे कैदी की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी जिला कारागार
बाराबंकी जिला कारागार


बाराबंकी: जिला कारागार में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए है। कैदी 14 वर्ष पहले हत्या के केस में जेल में बंद था। फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा मृतक कैदी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के घुघटेर थाना क्षेत्र के अखईपुर गांव में 14 वर्ष पहले एक हत्या के मामले विमल कुमार रावत को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह सजायाफ्ता कैदी के रूप में जेल में सजा काट रहे थे। बीती रात विमल की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें तड़के सुबह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जेल प्रशासन द्वारा मौत की खबर परिजनों को दी गई। मृतक के बेटे अरविंद कुमार ने जेल प्रशासन और अस्पताल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार