BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराकर बांग्लादेश ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

डीएन ब्यूरो

लिटन दास (176) और तमिम इकबाल (नाबाद 128) के शानदार शतकों और मोहम्मद सैफुद्दीन (41 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 123 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिलहेट: लिटन दास (176) और तमिम इकबाल (नाबाद 128) के शानदार शतकों और मोहम्मद सैफुद्दीन (41 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 123 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोहली ने निकट भविष्य में तेज गेंदबाजी इकाई में बदलाव के संकेत दिए

बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर कराने का फैसला किया गया। बंगलादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन के 143 गेंदों में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 176 रन और तमिम के 109 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों के सहारे नाबाद 128 रन तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 292 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 43 ओवर में तीन विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत जिम्बाब्वे को 43 ओवर में 342 का लक्ष्य मिला। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार