Bangalore: सड़क किनारे खरीद रहे थे समान, ऊपर से गिरी पानी की टंकी, 3 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजीनगर बस स्टैंड के निकट चार मंजिला एक इमारत से पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 August 2023, 5:54 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में शिवाजीनगर बस स्टैंड के निकट चार मंजिला एक इमारत से पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अरुल (40), कोटा नागेश्वर राव (32) और करण थापा (32) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुई, जब कुछ लोग सड़क किनारे एक खाद्य विक्रेता के पास खड़े थे।

उसने बताया कि अचानक इमारत से पानी की टंकी खाद्य विक्रेता और उसके ग्राहकों पर गिर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में विक्रेता और उसके तीन ग्राहक घायल हो गये। विक्रेता हालांकि मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि तीन घायलों को निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया जहां अरुल और कोटा नागेश्वर राव को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान करण की भी मौत हो गई।

बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा, ‘‘हमने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।’’

Published : 
  • 3 August 2023, 5:54 PM IST

Advertisement
Advertisement