

उत्तर प्रदेश के बांदा में गांव में चकबंदी से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांदा: जिले के पैलानी तहसील के खप्टिहा खुर्द गांव में चकबंदी से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान यूनियन के लोगों ने चकबंदी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के चलते किसानों के चकों को इधर से उधर कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खप्टिहा खुर्द के सैकड़ो किसानों ने डीएम से की शिकायत। गांव के किसानों ने चकबंदी पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की जिलाधिकारी से मांग करते हुए बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया।