Balrampur Raod Accident: तेज रफ्तार कार और बाइक की भीषण टक्कर, बाल-बाल बची जान
बलरामपुर जिले में बौद्ध परिपथ पर फिर से सड़क हादसे को भयंकर मंजर देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में फिर एक बार भयंकर सड़क हादसे का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। जहां इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर बौद्ध परिपथ के पास सुदामा भट्टा के पास मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा, शातिर चोरों को दबोचा
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार कई फीट दूर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार श्रद्धालु तुलसीपुर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार की टक्कर कटरा शंकर निवासी बाइक सवार से हो गई। लोगों का कहना है कि बाइक सवार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
टक्कर के दौरान कार के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवारों की जान बच गई और वे गंभीर रूप से घायल होने से बच गए। हालांकि बाइक सवार को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल बाइक सवार को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।कार चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: बलरामपुर में आतिशबाजी और फोड़े पटाखे, जानें पूरा मामला