रामनवमी पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे हिंदू संगठन
बलरामपुर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में हिंदू संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर बलरामपुर जिले में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ली है।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में विहिप के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह (लड्डू सिंह) ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जा रही है, लेकिन इस बार इसे और भी भव्य व दिव्य रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
देवीपाटन शक्तिपीठ पर उमड़ा भक्ति का सैलाब, किया गया कन्या भोज का आयोजन
शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाने में बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, विद्यार्थी परिषद, सेवा वाहिनी, एकल विद्यालय, शिव नाट्य कला, दुर्गा पूजा समन्वय समिति, गणेश पूजा समन्वय समिति समेत कई संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
रामकृष्ण सिंह ने हिंदू समाज से अपील की है कि वे रामनवमी के दिन अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण करें और शाम को दीप जलाकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
यह भी पढ़ें |
सावधान! आप भी चलाते है गाड़ी तो पढ़िये ये खबर, जानिये बलरामपुर का ये मामला
विहिप के जिला मीडिया प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि शोभा यात्रा झारखंडी मंदिर से शुरू होकर पारंपरिक मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त होगी। यात्रा में भगवान श्रीराम के रथ के साथ हनुमान, लक्ष्मण, जामवंत, माता दुर्गा और भारत माता की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।