बलरामपुर: महिला की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस के लिये चुनौती

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर के कोतवाली देहात कोतवाली क्षेत्र में सर कटी महिला की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

घटना स्थल पर पुलिस टीम
घटना स्थल पर पुलिस टीम


बलरामपुर: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के कमरिहवा में सड़क किनारे दो बोरी में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। लागतार हो रही वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक के लिए भी क्राइम ग्राफ को कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ताजा मामला कोतवाली देहात के कमरिहवा का है। यहां महिला कि सिर कटी लाश बोरी में मिली है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान लखनी रिंकू सिंह ने बताया कि कमरिहवा निवासी राकेश उपाध्याय घर से अग्रहवा चौराहे पर सामान लेने गए थे। कमरिहवा के पास उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खेत में घेरे हुए तार से फंसे दो बोरे पड़े हैं, जिसमें मक्खी भिनभिना रही थी। इसके बाद उसने मेरे पास फोन किया कि यहां पर बोरी में कुछ पड़ा है और उसमे मक्खी भिनभिना रही है। काफी बदबू भी आ रही है।

प्रधान ने दी जानकारी

प्रधान का कहना है कि सबसे पहले मैने देहात कोतवाली को फोन किया, लेकिन जब वहां से आने में देरी हुई तो डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने जब बोरी खोली तो उसमे महिला की लाश थी। एक बोरी में पैर और हाथ था और दूसरू बोरी में शरीर का बाकी हिस्सा था, लेकिन महिला का सिर नहीं था।

अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शव महिला का है, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि उसका सर नहीं मिला है। हालांकि इस हफ्ते में किसी के गायब होने की सूचना भी नहीं मिली है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। शव के बारे में जानकारी पुलिस इक्कठा कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।










संबंधित समाचार