बलरामपुर की पायल गुप्ता को मिली ये कामयाबी, महाविद्यालय में उत्सव

एमएलके महाविद्यालय की एमएससी की छात्रा ने GATE की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 8:05 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: पायल गुप्ता ने GATE की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए एमएलके महाविद्यालय के वनस्पति  विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पायल मोदनवाल वनस्पति विभाग में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। जिसने अपने मेहनत और लगन से GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इस उपलब्धि के साथ ही पायल उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है।

नियमित करती थी अध्ययन

पायल मोदनवाल ने बताया कि GATE की परीक्षा दौरान नियमित दिनचर्या के साथ उन्होंने पढ़ाई की। उन्होंने का जब सही रणनीति के साथ किसी कार्य में लगते है तो सफलता जरूर हासिल होती है।

पायल अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने निरंतर कठिन परिश्रम के साथ अपने परिवार व शिक्षकों को देती है। जिन्होंने उन्हें सही मार्ग चुनने में सहायता प्रदान की।

मिली बधाई

पायल मोदनवाल की इस सफलता पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने पायल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की है।

इसीक्रम में डॉ राजीव रंजन, डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शिव महेंद्र सिंह, डॉ श्रवण कुमार, डॉ बीपी सिंह, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह व रिया पांडेय ने पायल को बधाई दी है।