बलरामपुर में एनएसएस के शिविर में हुआ ये खास काम, वोटरों को लिये बड़ी पहल
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना का बुधवार को विशेष शिविर का समापन हुआ। प्राथमिक विद्यालय मुसीबतपुरवा में चल रहे इस कैंप के समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एनएसएस के समापन कार्यक्रम को समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र, लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
यह भी पढ़ें |
Balrampur News: बलरामपुर में जोर पकड़ने लगी ये मांग, बन रही ये खास रणनीति
संस्कृति कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ । इस के साथ एनएसएस के स्वयं सेवकों व स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
मतदाता जागरूकता रैली निकाली
मतदाताओं को जागरूक करने व उन्हें मतदान का महत्व बताने के लिए छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में पोस्टर, बैनर के माध्यम से छात्रों ने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
प्रतिभाओं के हुआ सम्मान
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप हुईं विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में इस बार अलग अंदाज में मनाई जायेगी होली
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवम, सुहानी, शिवा तिवारी, शिल्पी, अंजनी, प्रिया आदि शामिल है।
विशेष योगदान
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप को सम्पन्न कराने में एमएलके महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला, डॉ रमेश शुक्ला व डॉ अनामिका सिंह का विशेष योगदान रहा।