बलरामपुर: बकरीद की खुशियां मातम में बदली, नदी में नहाने गईं चार सगी बहनों की डूबने से हुई मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नदी में नहाने गई चार सगी बहनों की डूब कर मौत हो गई। चारों बहनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार सगी बहनों की डूबने से हुई मौत
चार सगी बहनों की डूबने से हुई मौत


बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नदी में नहाने गई चार सगी बहनों की डूब कर मौत हो गई। चारों बहनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के मासिहाबाद ग्रिंट गांव की है। यह चारों बहनें अपनी मां के साथ अपने ननिहाल बकरीद का त्यौहार मनाने के लिए आई थी। 

ग्राम प्रधान जाबिर अली ने बताया कि बकरीद पर परिवार में खुशी का माहौल था और सभी बेटियों अपनी मां के साथ खुशी-खुशी त्यौहार मनाने आई थी। इसी थानक्षेत्र के कालूबनकट गांव के रहने वाले राजू के 6 बेटियां और तीन बेटे है। राजू की पत्नी अपने सभी बच्चों को लेकर अपने मायके मसीहाबाद ग्रिंट में बकरीद मनाने आई थी।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: भेड़ चरा रहे वृद्व की छोटी सी गलती के कारण अचानक हो गई मौत, स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी, जानें पूरा मामला

ग्राम प्रधान के अनुसार कुर्बानी के बाद बच्चों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद शाम को अत्यधिक गर्मी होने पर चारों बहनें गांव के पास स्थित कुआनो नदी में नहाने के लिए चली गई। चारों बहने नहाते समय नदी में डूब गई। शोर-गुल होने पर गांव वाले नदी पर पहुंचे तब तक चारों बहनों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से चारों बहनों के शव को बाहर निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मरने वालों में रेशमा 13 वर्ष, अफसाना 11 वर्ष, गुड्डी 9 वर्ष और लाली 7 वर्ष शामिल है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। एसपी केशव कुमार ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी केशव कुमार ने बताया कि यह हादसा काफी दुखद है। उन्होंने बताया कि शाम के समय चारों बहनें गांव के बाहर नदी में नहाने चली गई थी। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से ये सभी डूब गई। डूबने से ही सभी बहनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: नहर में डूबकर युवक की मौत, मचा कोहराम, जानिये पूरी घटना










संबंधित समाचार