

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में यदि आप गाड़ी चलाने वाले हैं तो सावधान हो जाएं। यातायात नियमों को लेकर पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बलरामपुर: सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने संभाल रखी है। एक तरफ जहां वह लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है, वहीं दूसरी ओर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के विरुद्ध करवाई भी। लगातार वाहन चेकिंग अभियान यातायात नियमों का खिलवाड़ बनाने वालों में हड़कंप मचा है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, जिले में एक जनवरी से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा। 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले इस माह में लगातार चौराहों, विद्यालयों व महाविद्यालयों में लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश यादव के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम कोतवाली नगर क्षेत्र ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक चालक को नशे के हालत में पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया गया है।
सड़क हादसों में कमी के लिये विशेष अभियान
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश यादव ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव के केश में किसी भी वाहन चालक को बक्शा नहीं जाएगा। क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने से ही होती है।