बलरामपुर: डीएम कृष्णा करुणेश ने किया राप्ती नदी से हो रही कटान का निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

उतरौला तहसील के अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा में राप्ती नदी से हो रही कटान का निरीक्षण बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने किया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिये। पूरी खबर..

 निरीक्षण के दौरान डीएम
निरीक्षण के दौरान डीएम


बलरामपुर: उतरौला तहसील के अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा में राप्ती नदी से हो रही कटान का निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने किया। डीएम ने गावँ को कटान से बचाने के 4 गटर और बनाये जाने का निर्देश दिया। डीएम तक अपनी फरियाद न पहुंचा पाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम को कटान से बचाने का कोई सार्थक पहल विभाग द्वारा नही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जिले में राप्ती नदी का कहर जारी, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

डीएम तक अपनी फरियाद न पहुंचा पाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश

डीएम ने ग्राम को कटान से बचाने के लिये मनरेगा से कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी से ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने कटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और कहा कि कटर में बोरो को प्लास्टिक की रस्सी से मजबूत किया जाना चाहिये, लेकिन ऐसा नही किया गया है। डीएम ने पूर्व में बनाये गए पांच कटरो की ऊँचाई डेढ़ फिट और बढ़ाये जाने तथा चार नए कटर बनाये जाने का आदेश अधिकारियों को दिया। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: राप्ती नदी ने खतरे के निशान को किया पार, कई गांवों में गहराया बाढ़ का संकट, प्रशासन अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि कटर के अलावा कम से 10 परकोपा इन (बाम्बू कैरट) भी कटान वाली जगहों पर डाले जायेगे। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपनी व्यथा कह पाने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीण उत्तम, भोंदू, विजयपाल,जगदीश,व मदन ने बताया कि कटान से बचाने के बोरियो में भरी जाने वाली मिट्टी ग्रामीणों के खेतों से ली जाती है और अधिकारियों से बताया जा रहा है कि 10 किमी दूर से मिट्टी लायी जा रही है।कटान से बचाने के लिये कच्छप गति से प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल,उपजिलाधिकारी उतरौला भरत लाल सरोज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार