बलरामपुर में परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं, चलेंगी28 मार्च तक

डीएन ब्यूरो

जिले में सोमवार से परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं है। जिसमें कक्षा एक से आठ तक के दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

परीक्षा देते परीक्षार्थी
परीक्षा देते परीक्षार्थी


बलरामपुर: जिले के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जो 28 मार्च तक चलेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि परीक्षाएं कराने के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  जिले के 1809 परिषदीय विद्यालयों में 24 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस बार परीक्षा में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 2 लाख 69 हजार 128 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। परीक्षा कराने के लिए विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

रिपोर्ट कार्ड में होगी ग्रेडिंग

यह भी पढ़ें | Balrampur News: होली के चलते बलरामपुर में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा को लेकर किए गए तगड़े इंतजाम

इस वर्ष छात्रों के रिपोर्ट कार्ड में ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के अनुसार विद्यार्थियों को निम्न ग्रेड दिए जाएंगे:

91% से 100% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ए-1 ग्रेड
81% से 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ए-2 ग्रेड
71% से 80% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बी-1 ग्रेड
61% से 70% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बी-2 ग्रेड
51% से 60% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सी-1 ग्रेड
41% से 50% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सी-2 ग्रेड
33% से 40% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डी ग्रेड
32% से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ई ग्रेड मिलेगा।

रिपोर्ट कार्ड वितरण के लिए बजट जारी

परीक्षा परिणाम आने के बाद रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 2 रुपये प्रति रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से 5 लाख 38 हजार रुपये का बजट जारी किया है।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: स्टूडेंट्स रहें तैयार, बलरामपुर में छात्रों के बीच होगी ये खास प्रतियोगिता

रिपोर्ट कार्ड का वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा

बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अप्रैल के प्रथम सप्ताह में विद्यालयों में रिपोर्ट कार्ड का वितरण समारोहपूर्वक करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।










संबंधित समाचार