बलरामपुर: मदरसे में मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन, प्रधानाचार्य सहित तीन निलंबित

डीएन संवाददाता

बलरामपुर में मदरसा जामिया नईमिया अरबी कालेज के प्रधानाचार्य सहित 3 लोगों को निलंबित किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

जामिया नईमिया अरबी कालेज
जामिया नईमिया अरबी कालेज


बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र में संचालित जामिया नईमिया अरबी कॉलेज मदरसे में हुई 12 वर्षीय मासूम की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला अधिकारी पवन अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक और अनुचर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। वहीं छात्रावास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण छात्रावास के संचालन पर भी जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मदरसा जामिया नईमिया अरबी कॉलेज, अतीक नगर इटवा रोड तुलसीपुर में एक अगस्त की रात्रि को अत्यंत अपराधिक घटना में कक्षा 2 में अध्ययनत छात्र अयान पुत्र महफूज आलम की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मदरसा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए मृतक परिवार के परिजनों और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया था।

पुलिस प्रशासन द्वारा गहन छानबीन के पश्चात घटना का  खुलासा करते हुए बताया गया कि उक्त मदरसे के ही कक्षा 6 के छात्र मोहम्मद फरहान रजा पुत्र कमाल अख्तर द्वारा ही अयान की हत्या की गई थी। आरोपी को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट पर मदरसा प्रबन्ध समिति द्वारा इस घटना में लापरवाही बरतने के कारण मदरसा प्रधानाचार्य, नूर आलम, मो. अहमद, सहायक अध्यापक आलिया और अनुचर वारिस अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त मदरसा द्वारा संचालित छात्रावास में पायी गयी सुरक्षा कामियों के कारण छात्रावास के संचालन पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी गयी है।










संबंधित समाचार