बलिया: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन लोग घायल
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी बलिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीती रात सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। यहां खेजूरी थाना क्षेत्र के बलिया सिकन्दर पूर मार्ग के जनुआन पुलीया के समीप मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले के एक मिनी पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया के लिए मंगलवार की देर शाम जा रहे थे कि जनुआन के समीप उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें राकेश निषाद 24 वर्ष पुत्र संजय निषाद निवासी बनकटा थाना अहिरौली जिला आजमगढ़, रामरति 50 वर्ष पत्नी विजय निषाद निवासी हसूलपुरा थाना बादलपुर जिला जौनपुर, उषा देवी 42 वर्ष पत्नी जयप्रकाश निवासी मलदहिया थाना बदलापुर जिला जौनपुर, गीता देवी 40 वर्ष पत्नी अमरनाथ निषाद निवासी तेलीबांगरा थाना मलदहिया जिला जौनपुर, इसरावती निषाद 40 वर्ष पत्नी राधा निषाद निवासी कुशीनगर, परमशिला 28 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी अखंडनगर जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Aligarh: अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल के बच्चों से भरी बस गड्डे से पलटी
जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस दौरान घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी बलिया अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच गए तथा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल के लिए भेजवाया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: धोखाधड़ी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, इतनी रकम हुई बरामद