बलिया: दो घंटे की मूसलाधार बारिश से नगर बने झील, जगह जगह जलभराव

डीएन ब्यूरो

बलिया में गुरुवार की दोपहर बाद दो घंटे की बारिश ने मौसम सुहाना करने के साथ तन मन को ठंडा तो कर दिया। लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर के विभिन्न मोहल्लों के जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी।

जगह जगह जलभराव
जगह जगह जलभराव


बलिया: गुरुवार की दोपहर बाद दो घंटे की बारिश ने मौसम सुहाना करने के साथ तन मन को ठंडा तो कर दिया। लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर के विभिन्न मोहल्लों के जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के जपलीनगंज मोहल्ले में घुटने पर पानी लग जाने के कारण दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक पानी के बीच रहते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें | Delhi Rain: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, फिर मंडराया जलभराव का खतरा

उधर नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे गली में जल जमाव होने के कारण लोग परेशान दिखे। आलम यह रहा कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। वही एनएच 31 पर लबालब पानी जगह जगह लगा हुआ था। जिसके बीचो-बीच होते हुए वाहन गुजरते नजर आए। यही हाल नगर के विभिन्न वार्डों में रहा। जपलिनगंज स्थित साई मंदिर रोड एवं पुलिस चौकी रोड पानी से भरा हुआ था। नगर पालिका की ओर से कुछ दिन पहले नालों के शिल्ट की सफाई कराई गई थी, लेकिन शिल्ट को वहीं पर किनारे रख दिया गया गया था।

यह भी पढ़ें | बलिया में बारिश ने खोली डबल इंजन सरकार की पोल, जगह-जगह जलभराव

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार पहली बारिश में ही वह शिल्ट पुन: नालों में चला गया। जिससे बारिश के दिन में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट व सिविल कोर्ट परिसर मानो झील में तब्दील हो गया था। उधर मौसम विभाग पटना की मानें तो अभी तक शुरूआत इस तरह की बारिश अभी लगातार  जारी रहेगी। मूसलाधार बारिश से किसान गदगद नजर आए। खेतों में पानी लग जाने से किसान धान की रोपाई के लिए खेतों की ओर निकल पड़े।










संबंधित समाचार