बलिया: रोहित हत्याकांड के आरोपियों ने बुलडोजर चलते ही सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
बलिया की बांसडीह कोतवाली के सामने हुए हुए रोहित पांडेय हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों ने मकान पर बुल्डोजर की कार्रवाई के बाद मंगलवार को सीजेएम शांभवी यादव की अदालत में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: बांसडीह कोतवाली के सामने हुए हुए रोहित पांडेय हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों ने मकान पर बुल्डोजर की कार्रवाई के बाद मंगलवार को सीजेएम शांभवी यादव की अदालत में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए चौदह दिन के रिमांड पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Bulldozer Action in Ballia: रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के मकान पर चला बुल्डोजर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरांव गांव निवासी अभियुक्त रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टे लाल यादव के मकान पर प्रशासन व पुलिस ने बुल्डोजर की थी। वैसे ही रोहित यादव अपने सहयोगी शेखर पुत्र कमलेश यादव के साथ सीजेएम कोर्ट में शाम आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी के मकान पर बुलडोजर, कार्रवाई, इनामी अभियुक्त फरार, क्षेत्र में हड़कंप
उधर स्वाट टीम व बांसडीह कोतवाली की संयुक्त टीम ने आरोपी अंकित पुत्र सुकुल निवासी दरांव और पिंडहरा गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रमेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस मामले में मिरीगिरि मुहल्ला निवासी मृतक चचेरे भाई के तहरीर पर रोहित पुत्र भुट्टे लाल, शेखर पुत्र कमलेश यादव , बागी पुत्र राजा यादव, अंकित पुत्र सुकुल यादव, जवाहर पुत्र विजय गोड़, प्रकाश पुत्र रमेश यादव, निशांत सिंह उर्फ निक्कू पुत्र स्व. अरुणा सिंह एवं कुछ व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।