बलिया: किशोर के भाई ने प्रेमिका के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया में मृतक किशोर के भाई ने उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

बलिया: सिकंदरापुर कस्बा स्थित डोमनापुर मोहल्ले के एक कमरे में किशोर के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में मृतक किशोर के भाई ने उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डोमनापुर पांडेय टोली निवासी सुजीत पांडेय उर्फ मोटू (16) पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन पांडेय का शव 10 अप्रैल की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मृतक के किशोर के माता - पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक दो भाई हैं। दोनों भाई सोनीपत हरियाणा में रहते हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक किशोर अपने भाई से सिकंदरपुर जाने की बात कहकर बाहर निकला था।

मृतक के भाई ने कहा कि वह सिकंदरपुर मिल्की मोहल्ला निवासी एक लड़की से बात करता था । उसने अपना फोन उसी लड़की को दे दिया था। लड़की ने मुझे फोन कर बताया था कि आपका भाई सिकंदरपुर नहीं पहुंचा है।जबकि मुझे पता चला कि मेरा भाई 9 अप्रैल को सिकंदरपुर में उसी के साथ घूमता देखा गया। और 10 अप्रैल को उसका शव चौकी पर पड़ा मिला।

मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के परिजनों ने हत्या का सबूत छुपाने के लिए डेड बॉडी को यहां फेंक दिया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल और अन्य साक्ष्य सकंलन के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने इस बाबत बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Published : 
  • 13 April 2024, 5:11 PM IST

Advertisement
Advertisement