Ballia: कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया में बड़ा हादसा, ट्रेन से गिरकर दो महिलाओं की मौत

यूपी के बलिया में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2024, 12:46 PM IST
google-preferred

बलिया: यूपी के बलिया से शुक्रवार को बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान  के लिए जा रही तीन महिलाएं ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल महिलाओं को आस-पास के लोगों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि  लालमुनि देवी (58) पत्नी स्व.शत्रुध्न निवासी सहतवार का इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है। 

मृतक की पहचान बाबा के डेरा निवासिनी सुमन राजभर(45)  पत्नी लक्ष्मण राजभर दादा के डेरा तथा बासडीह के हथौंज निवासी ममता देवी (35) पत्नी गुड्डू राजभर के रुप में हुई है। 

गंगा स्नान के लिए निकली थी महिलाएं

जानकारी के अनुसार महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी। ट्रेन में  पहले चढ़ने के दौरान भीड़भाड़ में ट्रेन से नीचे गिर गई। जिससे तीन महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गए। 

ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा

मृतक सुमन के पति लक्ष्मण राजभर ने बताया कि सभी महिलाएं ट्रेन पकड़ने के लिए सहतवार रेलवे स्टेशन पटरी के किनारे होकर जा रही थी। स्टेशन के समीप पहुंचते ही ट्रेन आ गयी। महिलाएं ट्रेन के अंतिम डिब्बे में चढ़ने लगी।

इसी बीच तीन महिलाएं अत्यधिक भीड़ होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें सुमन तथा ममता के सिर में गंभीर चोटे आई। तीनों को उपचार के लिए सीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन और ममता को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि ममता अपने ससुराल से अपने मायका सहतवार आई हुई थी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/