बलिया: सामूहिक विवाह में जानिये कैसे खेला गया फर्जीवाड़े का खेल, कई भेजे गये जेल, पढ़ें पूरा खुलासा

डीएन ब्यूरो

बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में हुए फर्जीवाड़े में अब बड़ा खुलासा हुआ है। समारोह में दो सौ से अधिक जोड़े अपात्र मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: मनियर ब्लॉक में हुई मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में फर्जीवाड़े को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में इस शादी से जुड़े दो सौ से जोड़े अपात्र पाये गये। सत्यापन में लापरवाही उजागर हुई है। चार लोगों के कठोर कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेज दिया गया है। आठ बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक्शन जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फर्जीवाड़े की जांच के लिये यहां पहुंचे कुमार प्रशांत, निदेशक समाज कल्याण विभाग ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि इस सामूहिक विवाह में कुछ अपात्रों का नाम आया था, जिनका शादी करवाई गई। अभी  जांच प्रचलित है।

उन्होंने कहा कि अपात्रों की संख्या 200 से अधिक होने की जानकारी मिल रही है। व्यवस्था यह है कि शादी के लिए आवेदन होने के पश्चात उसका सत्यापन करवाने के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी के यहां भेजा जाता है। उसके उपरांत समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापन करने के बाद ही शादी करवाते हैं।

उन्होंने बताया कि सत्यापन में लापरवाही हुई है। सत्यापन में लापरवाही करने वाले सहायक खंड विकास अधिकारी, वीडियो पंचायत को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आठ लोग बिचौलिए है, उनको भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: युवक की हत्या मामले में पिता-पुत्र समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने सुनाई बड़ी सजा, जानिए पूरा मामला

अभी और ब्लॉक में भी जांच चल रही है। वहां पर भी जैसे-जैसे सूचना मिलेगी और रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार